Hindi Motivational Quotes Images

Best 500+ Hindi Motivational Quotes Images

Other

Hindi Motivational Quotes Images

Hello friends, you are warmly welcome to our website All Latest Images. In today’s post, I am going to share with you – Hindi Motivational Quotes Images, Motivational Quotes in Hindi, Motivational Quotes Images, Hindi Motivational Quotes Images, Motivational Quotes Images in Hindi, Motivational Quotes Images for Success, Positive Motivational Quotes Images, Motivational Quotes Images HD.

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

 

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

 

 

 

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

Hindi Motivational Quotes Images

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

 

Hindi Motivational Quotes Images

Hindi Motivational Quotes Images

 

Hindi Motivational Quotes Images

 

 

Motivational Quotes in Hindi

 

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.

मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.

हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसी के भरोसे के नहीं.

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसी के हौंसले का नहीं साहब.

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई..
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही उपाय हैं
आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए
“भाड़ में गई दुनिया”

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.

एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !

आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.

शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.

आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

 

Final Word

I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *