Best 52+ I Miss You Images || I Miss You DP || I Miss You Whatsapp Dp Images
Hello friends, you are warmly welcome to our website All Latest Images. In today’s post I am going to share with you – I Miss You Images, I Miss You DP, I Miss You Whatsapp Dp Images, I Miss You, Miss You, I Miss You Quotes, Quotes I Miss You, Quotes About I Miss You, How I Miss You Quotes.
I Miss You Images

I Miss You DP
I Miss You Whatsapp Dp Images
I Miss You Quotes
आप नजरों से दूर हो पर दिल से नहीं
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादो से नही
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है..
काश मुझे भी
सिखा देते तुम
भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं
हर लम्हा हर सांस
तुम्हें
याद करते करते…
अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम
इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम
सब कुछ है लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी ही नहीं है
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..
हम किसी का हक़दार तो नहीं थे ,
पर तेरी याद मेरी दिल की आज हक़दार बन गये
रोज तेरा इंतजार होता है
रोज यह दिल बेकरार होता
है…
काश के तुम समझ सकते
कि चुप रहने वालों को भी
प्यार होता है
कसम से तेरे बिना अधूरी है ज़िन्दगी मेरी !
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल,
को बेहद अच्छी लगती हैं..
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आए तेरी आंखों में आंसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
यह तो तू अभी जानता नहीं!
Read Also – I Love You Images
चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से,
मिलती नहीं तसल्ली तेरेसिवा किसी और से
उन लम्हों की याद है जरा संभाल के
रखना, जो हमने साथ बिताए थे
क्योंकि
हम याद तो आएंगे मगर लौट कर नहीं
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे
मगर इस बार बेवफाई हम करेंगे
दूर हैं आपसे तोह कोई गम नहीं,
दूर रहके भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाक़ात न हो तोह क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ एक तुमको, और अब तुम से ही दूर है हम
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना.
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ
है मेरी दोस्ती में इतना दम
तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ
दुनिया भर की खबर तो अखबार ले आता है
मगर बस अपनों की कोई खबर नहीं आती
“वो जिंदगी ही क्या
जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या
जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या
जिसमे तुम नहीं!”
हंसाती थी मुझको फिर रुला भी देती थी
करके वो मुझसे अक्सर वादे भुला भी देती थी
बेवफा थी बहुत मगर अच्छी लगती थी दिल को
कभी कभार बाते मोहब्बत की सुना भी देती थी
थाम लेती थी हाँथ मेरा कभी यूँही बस
अजब धुप छांव सा था मिज़ाज़ उसका
मोहब्बत भी करती थी और नज़रो से गिरा भी देती थी
Read Also – Thank You Images
DARD है DIL में पर इसका ऐहसास नहीं होता,
रोता है दिल मेरा जब TUM पास नहीं HOTA.
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर ख़ुशी में तू है
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है!
सब कुछ लेके चली गए वो ,
बस उसके यादे रख गए वो | I Miss You
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे ..
“आई मिस यू”
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं!
• I Miss You•
थक गया हूँ खुद अपनी ज़िन्दगी से,
पर तेरे इंतज़ार में अब तक थका नहीं हूँ ,
खुद को भूल जाता हु ,
पर तुझे कभी भूल नहीं पाता हूँ | Miss You
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब,
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
तो तेरी याद ने सोने न दिया
मेरी जरूरत, मेरी ख्वाहिश
मेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम,
कितने मुश्किल, कितने अधूरे
लगते तुम बिन, सारे काम…
मैं हर किसी के लिए खास नहीं हूँ
पर जिसके लिए खास हूँ ,
उनके लिए ज़िन्दगी से भी बढ़कर हूँ Miss You
ज़िन्दगी तो बड़ी सस्ती है,
साहब बस जीने के तरीके बहुत महंगे है..
कोई ऐसा पल नहीं गए, जिसमें तेरी याद ना आये
हर घड़ी तुजे याद किया सजनी,
तेरे आने का इंतेजार किया,
तुजे नहि है खबर मै तडपा हूं कितना सारी सारी रात,
तेरे लौट आने के इंतेजार मे, हर पल तन्हाई का जहर पिया
अगर हमारी याद आये तो तुम पास आ जाना,
बस दिल से एक मुस्कान देना,
फिर चाहे जान हमारी ले जाना | miss you
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
कभी कभी इतनी शिद्दत से उस की याद आती है,
मैं पलकों को मिलाता हूँ तो आँखे भीग जाती है
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो!
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो!
• I Miss You•
तुझे भूलने के लिए, हम ने खुद को बहुत बदल लिया,
लेकिन खुद को भूल गए, पर आपको भुला नहीं सके!
Love And Miss You So Much..
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
यूँ तो तुम बसती हो हर साँस में
मगर इन धड़कनो को
तुम्हारी धड़कन सुने बिना
अगली साँस आये ना आये
यह ऐतबार नहीं होता..!!!
Read Also – WhatsApp DP Images
हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है आपके के पास वक़्त ही नहीं है,
इसलिए आज कल, खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है
पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे,
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे.
तेरा मिलना ना मिलना तय भी नहीं
फिर भी तेरी चाह में आय दिन भटकते हैं
काश ये दिन आखिरी हो तेरे से मिलने का….
अगर फुर्सत कभी मिले तो हमें भी याद कर लेना,
हम तो हर पर आपके याद में खोया रहेते है ,
एक हिचकी आने से भी हम तो खुश हो जाते है
चाँद को गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है,
मैं किस पर गुरूर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर है..
उस वक्त याद तो बहुत आई होगी उसको मेरी
जब उसके हाथ मे किसी गैर का हाथ था
उस वक्त मै तो बिल्कुल अकेला था
लेकिन उसको तो किसी न किसी का साथ था
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए
मोहब्बत, इश्क कुछ नहीं चाहिए,
बस मुझे ज़िन्दगी भर के लिए
तेरी साथ चाहिए I Miss you
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ,
“तुम्हारी चाँद से,
“अक्सर रातों में .. सच्ची .. ये और बात है,
कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें ..
i miss you my jaan,
कहा खो गये है आप, या सो गये है आप,
बेवफा तो लगते नही थे पहले,
क्या अब हो गये है आप..
सांस थम जाती है पर जान नही जाती
दर्द होता है हर पल इस दिल में ,
पर आवाज नही आती,
कितने अजीब लोग है इस जमाने मे
कोई भुल नही पाता,
तो कोई किसी को याद तक नही आती
तरस गये आपको देखने के लिए दिल
फिर भी
आपके लिए दुआ करता है
हम से तो अचछा आपके
धर का आयना है
आपको देख तो लिया करता है
मिस यू
दो-चार बातें कर ली होती
तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,
हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़
सुबह हो जाने से पहले!
मिस यू
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है,
शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है..
अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई
उम्मीदें भी …..
सब मिट गया पर जो न मिट सका
वो है यादें तेरी…..
I Miss You
Final Word
I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.