Happy Holi Quotes Images

TOP 70+ Happy Holi Quotes Images ( Latest Collection 2022 )

Festival

TOP 70+ Happy Holi Quotes Images ( Latest Collection 2022 )

Hello friends, you are warmly welcome to our website All Latest Images. In today’s post, I am going to share it with you. Happy Holi Quotes Images, Holi Quotes Images, Holi Quotes, Holi Images, Holi Quotes Images in Hindi, Holi Images With Quotes, Happy Holi Quotes Images in Hindi, Happy Holi Images.

 

Happy Holi Quotes Images

 

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

Happy Holi Quotes Images

 

Happy Holi Quotes in Hindi

 

दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए |
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए|
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए|
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए|

खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली

कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे…,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में
होली मुबारक हो मेरी जान

अबकी बस इस मुलाक़ात का सबब कुछ यूं पाल रखा है
एक ओर रंग लगा, उनकी खातिर खाली दूजा गाल रखा ही।

होली में फिर उड़े गुलाल
पीले नीले हरे या लाल
कपड़ो का कुछ हुआ यूं हाल
रंग से तर और रंगे हैं घर
धर्म जाति न भेदभाव है
खुशी रंगी आज गाँव-गाँव है
घुली भांग और बनी मिठाई
पिचकारी भी खुशियाँ लायी
बच्चे बूढ़े ताऊ ताई
बुरा न मानो होली आई।

लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली

रंग नहीं थी उमंग नहीं थी
खुशियों की कोई भंग नहीं थी,
ऐसी थी तकदीर मेरी की,
होली की हुरदंग नहीं थी…

तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में

रंगों का दिन आया,
पिचकारियों को संग लाया|
पकवानों की शाम लाया,
अपनों को पास लाया |

गिरगिट की तरह जुबान का रंग बदलते हैं
यहाँ सब
और लोग पूछते हैं, होली कब हैं?

इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली

हर खुशी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।

वो जब अपने हाथों से, मेरे गालों पर रंग लगाता है…
मानों मेरी होली की खुशियों को मुकम्मल कर जाता है॥

रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…

चलो होली मनायें,चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें

सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फुल,
दुनिया के सरे गम भुला दो और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत,
मुबारक हो आपको होली के रीत।

राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली|

ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे

इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार,
होली मुबारक

आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ|
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ|

फाल्गुन का ये प्यारा सा त्यौहार…
आप का जीवन खुशियों और रंगों से भर दे…
होली की शुभकामनाये

जिसका मुद्दत से इंतजार था
वो लम्हा करीब आते ही
दिल पागल दीवाना
ना जाने कहाँ खो गया
आज उसके गोरे गालों
पर रंग लगा कर
मुझे जन्नत का अहसास हो गया।

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी

वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं

होली में आप सब के गम जल जाये
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।

होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है

मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना

होली कब है,
कब है होली …
कहते कहते
आ गयी होली…
गब्बर सिंह जी घूम रहे हैं,
भांग को खाके झूम रहे हैं

 

गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली
Wish You Happy Holi

उनका ठिकाना तो दिल में था
हमारे पर उनसे दो क़दम आया ना गया
हमने रो कर पूछा क्यों तोड़ दिया प्यार का वादा
उसने हस कर कहा, बस निभाया ना गया

दिलों में आज खुलूस-ओ-प्यार होना चाहिए,
खजीने खोल दो और इजहार होना चाहिए
त्यौहार रंगों का है आज रंगीन है सारा जहां,
नफ़रतों की बीच में न कोई दीवार होना चाहिए।।

तेरे गालों पर मुझको वो पिछली होली का गुलाल
अब तक याद है,
कि मुझको मेरा वो नामुकम्मल सवाल अब तक याद है।

तुम्हारी याद में आंसू …… बहाना यूँ जरूरी है
रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता

दाल मखनी का स्वाद लजीज होता है,
करे दिल जिसे याद वो अजीज होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बत्तमीज होता है…

रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं

बेरंग है, सारी नाराजगी के रंग तेरे सामने…,
शायद रंग तेरे इश्क का ढला नहीं अभी तक…!

रंग गुलाल का हो, या दिल के किसी मलाल का…
अगर चढ़ जाए,
तो यकीनन समय बीत जाता है…
वापस खुद को पहले जैसा करने में…!!

Final Word

I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.

1 thought on “TOP 70+ Happy Holi Quotes Images ( Latest Collection 2022 )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *